Champawat

लोहाघाट: जेल से भागा बलत्कारी आरोपी, जेल प्रशासन में मचा हडकंप; सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल !

Published

on

लोहाघाट – 27 अगस्त को चंपावत के चल्थी क्षेत्र से अभियुक्त शंकर लाल चौधरी पुत्र विपत लाल चौधरी, निवासी ग्राम धर्मपुर, महेंद्र नगर जिला कंचनपुर (नेपाल) उम्र 32 वर्ष को महिला के साथ बलात्कार करने के आरोप में चंपावत पुलिस ने गिरफ्तार किया था। न्यायालय के आदेश पर अभियुक्त को न्यायिक हिरासत मे बन्दीगृह लोहाघाट भेजा गया था। गुरुवार सुबह बारिश का फायदा उठाकर शंकर लाल न्यायिक बंदीग्रह लोहाघाट की ऊंची ऊंची दीवारों फांद कर न्यायिक बन्दीगृह से फरार हो गया। वही कैदी के भागने की जानकारी मिलते ही बंदीगृह मे हड़कंप मच गया।

बंदी ग्रह प्रभारी के द्वारा उच्च अधिकारियों को घटना सूचना दी गई। बंदी के भागने से पुलिस व प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। वही कैदी के भागने से जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। आखिर इतनी ऊंची ऊंची दीवारों, कटीले तारबाड़ो व बंदूकधारी गार्डों के बीच बंदी कैसे भाग गया।

पुलिस के मुताबिक अभियुक्त द्वारा हरे रंग की टी शर्ट और काले रंग का हिनर पहना है। पुलिस ने जनता से अपील की है यदि अभियुक्त किसी भी व्यक्ति को दिखायी दे या उसके सम्बन्ध में कोई भी सूचना प्राप्त होती है तो इसकी सूचना थानाध्यक्ष लोहाघाट के मो0 न0-9411112915 पुलिस कन्ट्रोल रूम -112, 9411112984, 05965230607 पर दे। वही कैदी के भागने से पुलिस प्रशासन मे हड़कंप मचा हुआ है पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी न्यायिक बंदीगृह लोहाघाट पहुंचकर घटना की जांच कर रहे हैं। आखिर बंदी कैसे भागा यह पुलिस जांच के बाद पता चलेगा…फिलहाल अधिकारी मामले में कुछ भी बताने से बच रहे हैं घटना में कहीं न कहीं न्यायिक बंदी ग्रह की सुरक्षा में चूक हुई है पुलिस बंदी को ढूंढने में जुट गई है ।घटना से लोहाघाट में सनसनी फैल गई है। लोग इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि आखिर इतनी ऊंची दीवारों के होते हुए बंदी कैसे भाग गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version