Haridwar

माघ पूर्णिमा पर हरिद्वार में आस्था का सैलाब, गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं लगा रहे डुबकी

Published

on

Magh Purnima 2026 : माघ पूर्णिमा के अवसर पर हरिद्वार में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नजर आ रही है। कड़ाके की ठंड में भी श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य कमा रहे हैं।

Magh Purnima पर हरिद्वार में आस्था का सैलाब

माघ महीने की पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर धर्मनगरी हरिद्वार में आस्था का भव्य नज़ारा देखने को मिला। तड़के भोर से ही हरकी पौड़ी, ब्रह्मकुंड सहित तमाम गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। देश के कोने-कोने से पहुंचे श्रद्धालु पवित्र गंगा में स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करते नजर आए।

“हर-हर गंगे” के जयकारों से गकूंज उठे गंगा घाट

हरिद्वार के गंगा घाटों पर “हर-हर गंगे” के जयकारों और मंत्रोच्चार से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की खासी भीड़ देखने को मिल ही है। श्रद्धा, भक्ति और आस्था के इस महासंगम ने हरिद्वार को एक बार फिर आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर कर दिया।

बेहद खास होता है माघ पूर्णिमा का स्नान

आपको बता दें कि माघ पूर्णिमा के स्नान को बेहद ही खास माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार माघ पूर्णिमा पर गंगा स्नान को मोक्षदायी और मनोकामनाएं पूर्ण करने वाला माना जाता है।

शास्त्रों में उल्लेख है कि इस दिन देवी-देवता भी पृथ्वी पर आकर गंगा स्नान करते हैं। जिस कारण इस तिथि का महत्व और बढ़ जाता है। इसके साथ ही पौष पूर्णिमा पर पितरों के श्राद्ध और तर्पण का विशेष महत्व है, जिससे पूर्वजों का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version