Accident
धनौल्टी में बड़ा हादसा: भरा पिकअप यमुना नदी किनारे खाई में गिरा
धनौल्टी। उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे-507 पर टिहरी गढ़वाल के थाना कैप्टी क्षेत्र का है, जहां मोरी से विकासनगर सेब लेकर जा रहा पिकअप वाहन सुमन क्यारी के पास करीब 300 मीटर गहरी खाई में यमुना नदी किनारे जा गिरा। हादसे में वाहन सवार चार युवक घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों को तुरंत रेस्क्यू कर नैनबाग अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायलों को देहरादून हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
रविवार सुबह करीब 6:00 बजे हुए इस हादसे में पिकअप वाहन में सवार सभी युवक उत्तरकाशी जनपद के मोरी थाना क्षेत्र के ग्राम नूरानी नैटवाड़ के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हादसे के समय दो युवक वाहन से छिटककर गिर गए, जिन्हें मामूली चोटें आई हैं और उनका इलाज नैनबाग अस्पताल में चल रहा है। जबकि 18 वर्षीय विपिन नेगी पुत्र सैन सिंह और 18 वर्षीय सुल्तानू लाल पुत्र बनासू लाल की हालत गंभीर बनी हुई है। इन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से हायर सेंटर देहरादून भेजा गया।
थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत ने बताया कि हादसे के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कर घायलों को बाहर निकाला। वहीं, नैनबाग अस्पताल के नर्सिंग ऑफिसर अभिषेक ने भी घायलों की स्थिति की पुष्टि की। वाहन में सवार अन्य घायलों की पहचान परमेश लाल पुत्र दिल्लू लाल (25 साल) और वाहन चालक नवीन पुत्र शिवदयाल (23 साल) के रूप में हुई है।
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में प्रदेश में सड़क हादसों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। हाल ही में विकासनगर के हरिपुर मीनस मोटर मार्ग पर भी सेब से लदा एक पिकअप वाहन टौंस नदी में गिर गया था, जिसमें एक व्यक्ति घायल और एक लापता हो गया था। हादसों के बाद पुलिस और प्रशासन की ओर से कुछ समय के लिए सख्ती बरती जाती है, लेकिन समय बीतते ही अभियान ठंडे बस्ते में चले जाते हैं।
फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। ग्रामीण क्षेत्रों में सेब सीजन के दौरान पिकअप वाहनों पर दबाव बढ़ जाता है, जिससे हादसों की आशंका भी बढ़ती है।