बेतालघाट : उत्तराखंड सरकार ने सशक्त भू-कानून के तहत बेतालघाट ब्लॉक में एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की है। बेतालघाट के सिल्टोना क्षेत्र में वर्ष 2007 में उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह के नाम पर काबिज 27.5 नाली भूमि को राज्य सरकार ने निहित कर दिया है।
शुक्रवार को राजस्व विभाग के अधिकारियों ने इस भूमि पर कब्जा प्राप्त कर लिया। ज्ञात हो कि विधायक राजा भैया ने वर्ष 2007 में स्थानीय निवासी आनंद बल्लभ से 0.555 हेक्टेयर भूमि खरीदी थी, लेकिन लंबे समय तक इस भूमि पर कोई कृषि कार्य नहीं हुआ।
इस संदर्भ में, पटवारी रवि पांडेय ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों के साथ जमीन का मौका मुआयना किया। जेडएएलआर एक्ट 1950 की धारा 154 (4) (3) (ख) के उल्लंघन पर यह भूमि धारा 167 के अधीन राज्य सरकार को 25 जून 2024 को निहित की गई थी।
श्री कैंची धाम के एसडीएम वीसी पंत ने बताया कि तहसील क्षेत्र में खरीदी गई अन्य जमीनों की भी जांच की जा रही है। इसी क्रम में, यूपी के विधायक की पत्नी के नाम की भूमि को राज्य सरकार को निहित किया गया है, जो भू-कानून के प्रति सरकार की गंभीरता को दर्शाता है।
Uttarakhand, Land Acquisition, Raghuraj Pratap Singh, Bhumi Adhikar Act, Betalghat Block, nainital