Dehradun
उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 4 IAS, 2 PCS समेत 11 अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव
देहरादून। उत्तराखंड शासन ने सोमवार को प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए चार IAS और दो PCS अधिकारियों समेत कुल 11 अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किए हैं। इस नई तैनाती के जरिए शासन ने विभिन्न विभागों के कामकाज को और अधिक प्रभावी बनाने का प्रयास किया है।
नए आदेशों के अनुसार, IAS अहमद इकबाल को अपर सचिव आवास की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, IAS रंजना राजगुरु से महिला एवं बाल कल्याण विभाग की जिम्मेदारी हटा दी गई है। IAS अनुराधा पाल को अब अपर सचिव आबकारी बनाया गया है, जबकि IAS नरेंद्र सिंह भंडारी को अपर सचिव कौशल विकास एवं सेवायोजन की जिम्मेदारी दी गई है।
इसी तरह PCS अधिकारियों में भी बदलाव किए गए हैं। PCS बीएस राणा को निदेशक महिला कल्याण बनाया गया है। जबकि PCS नरेंद्र सिंह को आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय हरावाला का कुल सचिव नियुक्त किया गया है।
शासन की ओर से हुए इस फेरबदल को प्रशासनिक कार्यों में तेजी और पारदर्शिता लाने की कवायद के रूप में देखा जा रहा है। साथ ही, इससे अलग-अलग विभागों में कामकाज की गुणवत्ता को भी बेहतर बनाने की उम्मीद जताई जा रही है।