पौड़ी: उत्तराखंड के पौड़ी जिले में एक और बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यह हादसा पौड़ी-कोटद्वार रोड पर बुआखाल के पास हुआ, जब एक कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क से नीचे घर की गैलरी में जा गिरी। हादसे में कार सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल पौड़ी लाया गया है।
जानकारी के अनुसार, कोटद्वार से पौड़ी की ओर आ रही एक कार बुआखाल के पास अचानक अपना संतुलन खो बैठी और सड़क से नीचे स्थित एक घर की गैलरी में जा गिरी। हादसे के समय खड़े वाहन भी कार की चपेट में आ गए, जिससे वे भी क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत यह रही कि हादसे के वक्त घर की गैलरी में कोई मौजूद नहीं था।
हादसे के बाद, घायलों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल उनका रेस्क्यू किया। इसके बाद, पुलिस को सूचित किया गया और घायलों को कार से बाहर निकालकर सड़क तक लाया गया। बाद में एंबुलेंस की मदद से उन्हें जिला अस्पताल पौड़ी भेजा गया।
घायल लोग:
यशवंत पाटिल (30 वर्ष), निवासी लोअर बाजार, पौड़ी
रोहित (30 वर्ष), निवासी सिविल लाइन, पौड़ी (चालक)
राकेश (35 वर्ष), निवासी सिविल लाइन, पौड़ी
राहुल (25 वर्ष), निवासी लोअर बाजार, पौड़ी
#PauriDistrict #RoadAccident #CarCrash #KotdwarPauriRoad #EmergencyRescue