Haridwar

हरिद्वार में मकर संक्रांति के स्नान की तैयारियां जोरों पर, गंगा घाटों पर जुटने लगी भीड़

Published

on

makar sankranti special : मकर संक्रांति का त्यौहार कल यानी 14 जनवरी को मनाया जा रहा है। इस दिन गंगा स्नान के लिए हरिद्वार में भारी संख्या में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इसके लिए प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है।

Haridwar में मकर संक्रांति के स्नान की तैयारियां जोरों पर

धर्मनगरी हरिद्वार में बुधवार को होने वाले मकर संक्रांति के गंगा स्नान पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने की संभावना है। साल के पहले गंगा स्नान के लिए पुलिस और प्रशासन ने कमर कसली है। मंगलवार को ऋषिकुल ऑडिटोरियम में गंगा स्नान की ड्यूटी में लगी पुलिस फोर्स की ब्रीफिंग की गई।

गंगा घाटों पर जुटने लगी भीड़

मकर संक्रांति पर स्नान के लिए अभी से लोग Haridwar पहुंचने लगे हैं। जिस से गंगा घाटों पर खासी भीड़ देखने को मिल रही है। जिसके चलते प्रशासन एक्शन मोड में नजर आ रहा है। डीएम और एसएसपी ने ड्यूटी में लगे अधिकारियों और पुलिस कर्मियों को मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए।

makar sankranti special

8 जोन और 22 सेक्टर में बांटा गया मेला क्षेत्र

सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पूरे मेला क्षेत्र को 8 जोन और 22 सेक्टर में बांटा गया है। वहीं यातायात प्रबंधन के लिए रूट डायवर्ट किए गए हैं। मेला अवधि के दौरान भारी वाहनों पर भी Haridwar में प्रवेश पर रोक लगाई गई है।श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस के साथ पीएससी के जवानों की तैनाती भी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version