श्रीनगर/पौड़ी – श्रीनगर से एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां पर एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की ने एक बच्चे को जन्म दिया है। पेट में दर्द होने के चलते कल सरकारी अस्पताल में लड़की को भर्ती कराया गया था, जहां पर उसने एक बच्चे को जन्म दिया है।
लड़की के माता-पिता ने थाने में आकर पौड़ी निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस व्यक्ति के खिलाफ पोक्सो एक्ट तथा अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए रहा है। यह व्यक्ति पेशे से ड्राइवर है और इसकी पहले से ही दो शादियां हैं। उक्त व्यक्ति ने नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए।
इस मामले में संभवत पुलिस नाबालिग बच्चे का डीएनए सैंपल लेकर जांच के लिए भेजेगी और मुकदमा दर्ज करने के बाद उपरोक्त व्यक्ति की धर पकड़ करेगी। साथ ही लड़की का भी मजिस्ट्रेट में बयान दर्ज करने के लिए कार्यवाही शुरू करेगी।