Rudraprayag

Missing Woman News: ससुराल पहुंचने से पहले ही गायब! दो हफ्तों से बेटी की तलाश में दर-दर भटक रहे परिजन, पुलिस के हाथ खाली 

Published

on

Missing Woman News

रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग जिले के जखोली ब्लॉक से एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां बीते दो सप्ताह से एक विवाहित महिला लापता है। महिला के मायके पक्ष ने थाना अगस्त्यमुनि में गुमशुदगी दर्ज कराने के साथ ही पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी और स्थानीय विधायक से भी मदद की गुहार लगाई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, विकासखंड जखोली निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन 13 जुलाई की सुबह करीब छह बजे मायके से ससुराल के लिए निकली थी। रास्ते में लगभग आठ बजे तिलवाड़ा तक पहुंचने की खबर मिली, लेकिन शाम तक भी वह ससुराल नहीं पहुंची। जब परिजनों ने ससुराल पक्ष से संपर्क किया, तो पता चला कि महिला वहां नहीं पहुंची। इसके बाद परिवार वालों ने थाना अगस्त्यमुनि में गुमशुदगी दर्ज कराई और महिला हेल्पलाइन में भी शिकायत दी।

परिजनों का कहना है कि दो हफ्ते बीत चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस जानकारी हाथ नहीं लगी है, जिससे परिवार बेहद परेशान है। उन्होंने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष की ओर से भी महिला की तलाश को लेकर कोई सक्रियता नहीं दिखाई जा रही है। परिजनों ने पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी से जल्द से जल्द महिला को ढूंढने की अपील की है।

बताया गया कि लापता विवाहिता की आखिरी मोबाइल लोकेशन ऋषिकेश में मिली थी, जिसके बाद से उसका फोन भी बंद है। परिजनों की चिंता और बढ़ गई है, वहीं रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने कहा कि गुमशुदगी के मामलों को गंभीरता से लिया जा रहा है और विशेष टीमों का गठन कर तलाश की जा रही है।

महिला की तलाश में जुटी टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं, लेकिन परिजन चाहते हैं कि जांच और तेज़ हो, ताकि जल्द से जल्द उनकी बेटी का सुराग मिल सके। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और अब पूरी उम्मीद पुलिस की कोशिशों पर टिकी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version