Dehradun
विधायक आदेश चौहान और भतीजी को मारपीट व झूठे साक्ष्य गढ़ने के मामले में एक साल की सजा…
देहरादून: देहरादून से बड़ी खबर सामने आई है। मारपीट और झूठे साक्ष्य गढ़ने के एक पुराने मामले में विधायक आदेश चौहान और उनकी भतीजी को सीबीआई की विशेष अदालत ने दोषी ठहराते हुए एक साल के कारावास की सजा सुनाई है। अदालत ने इस मामले में शामिल दो पुलिसकर्मियों को भी दोषी मानते हुए सजा सुनाई है। इन पुलिसकर्मियों पर पीड़ित व्यक्ति को अवैध रूप से हिरासत में रखने का गंभीर आरोप साबित हुआ है।
यह मामला वर्ष 2009 का है, जब हरिद्वार के गंगानहर थाना क्षेत्र में विधायक आदेश चौहान की भतीजी ने अपने पति मनीष पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था। जांच के दौरान यह सामने आया कि दहेज उत्पीड़न के आरोप झूठे थे और इस केस को गलत तरीके से दर्ज कर, साक्ष्य गढ़े गए थे।
सीबीआई की विस्तृत जांच में यह भी सामने आया कि आदेश चौहान और उनके सहयोगियों ने मनीष के साथ मारपीट की, और उसे झूठे मामले में फंसाने के लिए पुलिस की मदद से अवैध हिरासत में भी रखा गया।
#CBICourtVerdict #MLASentenced #FalseEvidence #IllegalCustody #DowryCaseTwist