Pithauragarh

10km पैदल चलने के बाद गाँव पहुंचे विधायक और एसडीएम, सुनी ग्रामीणों की समस्या।

Published

on

पिथौरागढ़ – पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी बोना गांव में सड़क बंद होने से ग्रामीण तो परेशानी झेल ही रहे हैं। इस बिच विधायक के साथ एसडीएम और तहसीलदार को भी इस समस्या से जूझना पड़ा।

दरअसल बोना गांव में प्रशासन ने आपदा शिविर लगाया, लेकिन सड़क बंद होने से प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही विधायक को भी गांव पहुंचने तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। करीब दस किमी पैदल चलने के बाद वह गांव पहुंचे और ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। बोना आपदा शिविर में स्थानीय लोगों ने भू कटाव से पूरे बोना गांव को हो रहे खतरे, बारिश से खतरे की जद में आए मकान, क्षतिग्रस्त रास्ते, पेयजल लाइन, बिजली लाइन को दुरस्त करने की मांग उठाई। विधायक धामी ने लोनिवि, ब्रिडकुल को सप्ताह भर के भीतर सड़क से मलबा हटाकर आवाजाही सुचारू करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने घरों के आसपास लटक रही बिजली लाइन को भी ठीक करने के लिए विधायक निधि से पांच लाख रुपये देने की घोषणा की है। एसडीएम श्रेष्ठ गुनसोला ने कहा कि समस्याओं को दूर करने के लिए प्रशासन प्रयासरत है। यहां तहसीलदार वतन गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version