देहरादून। दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा मुन्ना भाई आया दून पुलिस की गिरफ्त में।
सीबीएसई द्वारा आयोजित जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर की परीक्षा में दूसरे अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने पहुंचा था अभियुक्त।
क्लेमेटाउन स्थित APS (आर्मी पब्लिक स्कूल) परीक्षा केंद्र में परीक्षा के दौरान BIOMETRIC उपस्थित से मिलान न होने पर पकड में आया अभियुक्त।
देहरादून के थाना क्लीमेटाउन क्षेत्र का है मामला।
नाम/पता अभियुक्त :-
संदीप कुमार पुत्र विजेंद्र, निवासी 428 गांव पटिया देवा, सोनीपत, हरियाणा