Dehradun
MUSSOORIE: जीरो प्वाइंट के पास सडक हादसा, दिल्ली के पर्यटकों की कार खाई में गिरी !
मसूरी – मसूरी जीरो प्वाइंट के पास एक कार खाई में जा गिरी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची…पुलिस और फायर सर्विस ने स्थानीय लोगों की मदद से 20 मी. गहरी खाई में उतरकर घायलों को निकाला।
कार में सवार चारों लोग दिल्ली के निवासी थे। सभी घायलों को खाई से निकालकर कर अस्पताल पहुंचाया ..जहां सभी घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया। फिलहाल सभी लोग सभी लोग सुरक्षित हैं।
घायल के नाम
1- करण पुत्र सतीश सोनी उम्र 32 वर्ष निवासी 327 झील खुरंजा निकट गीता कॉलोनी दिल्ली
2- आशीष पुत्र शंकर निराला उम्र 21 वर्ष निवासी (दिल्ली)
3- आकाश पुत्र रामानंद राम उम्र 20 वर्ष निवासी (दिल्ली)
4- रोशन पुत्र दिलीप सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी (दिल्ली)