Nainital
नैनीताल: मनोरा गांव में गैस सिलिंडर से लगी आग, दमकल विभाग ने घंटों की मेहनत के बाद बुझाई आग….
नैनीताल: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के मनोरा गांव में एक गैस सिलिंडर में अचानक आग लगने से घर का सामान जलकर खाक हो गया। घटना उस समय घटी जब 86 वर्षीय बुजुर्ग महिला, भागीरथी देवी अपने घर में दूध उबाल रही थीं। अचानक सिलिंडर से आग की लपटें उठने लगीं और आग तेजी से फैलते हुए पूरे कमरे में फैल गई।
आग के साथ फैलती खतरनाक लपटों से बचाव के लिए भागीरथी देवी की पुत्री ने शोर मचाया, जिससे पड़ोसियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की। साथ ही दमकल विभाग को सूचना दी गई। दमकल की टीम मौके पर पहुंची और सिलिंडर तथा घर की आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मेहनत की। हालांकि, कमरे में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। दमकल विभाग अब आग से हुए नुकसान का आकलन कर रहा है।
वहीं, पीड़िता की पुत्री ने आरोप लगाया कि घर में दिया गया गैस सिलिंडर काफी पुराना था, जिससे आग लगी और भारी नुकसान हुआ। उन्होंने कहा कि सिलिंडर की गुणवत्ता खराब होने के कारण ही इस हादसे का सामना करना पड़ा।