Dehradun

नैनीताल दुष्कर्म प्रकरण: मुख्यमंत्री धामी ने पीड़ित परिजनों से की फोन पर बातचीत, न्याय और सुरक्षा का दिया भरोसा !

Published

on

देहरादून: नैनीताल में 12 वर्षीय बालिका के साथ हुए जघन्य अपराध के मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को पीड़िता के परिजनों से फोन पर बात कर उन्हें न्याय और सुरक्षा का भरोसा दिलाया। मुख्यमंत्री ने प्रभावित परिवार को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया और कहा कि राज्य सरकार पीड़िता और उसके परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है।

मुख्यमंत्री धामी ने जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल को निर्देश दिए हैं कि परिवार को त्वरित सुरक्षा और सभी आवश्यक प्रशासनिक सहयोग उपलब्ध कराया जाए। साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि बच्ची को स्पॉन्सरशिप योजना से जोड़ा जाए ताकि उसे सामाजिक और आर्थिक संबल मिल सके।

समाज कल्याण अधिकारी को मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि बच्ची को अनुमन्य आर्थिक सहायता की प्रक्रिया शीघ्र पूरी कर कल तक सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए। राज्य सरकार की ओर से पीड़िता और उसकी बहन की शिक्षा व्यवस्था की भी जिम्मेदारी ली गई है।

मुख्यमंत्री के इस संवेदनशील पहल से पीड़िता के परिवार को राहत मिली है और प्रशासन को निर्देशित किया गया है कि हर स्तर पर बच्ची और उसके परिवार को न्याय दिलाने में कोई कोताही न बरती जाए।

#Nainitalminorrapecase #ChiefMinisterPushkarSinghDhami #Justiceassurance #Victimfamilysupport #Governmentwelfaremeasures

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version