Nainital
नैनीताल: 12 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के विरोध में महिलाओं ने निकाला मौन जुलूस….
नैनीताल: नगर क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व एक 12 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म की जघन्य घटना से जनमानस आक्रोशित है। शनिवार को बड़ी संख्या में महिलाओं ने गांधी मूर्ति के समीप एकत्र होकर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया और संयुक्त मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें आरोपी को फांसी देने की मांग की गई।
प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने बताया कि उन्होंने बिना नारेबाजी और किसी जाति-धर्म को आहत किए बिना शांति जुलूस निकाला। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य किसी समुदाय विशेष को दोषी ठहराना नहीं है, बल्कि पीड़िता को न्याय दिलाना और ऐसे अपराधों के खिलाफ कड़ा संदेश देना है।
ज्ञापन में की गई ये प्रमुख मांगें
आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाए, दोषी को फांसी की सजा दी जाए, पीड़िता के परिवार को आर्थिक और मानसिक सहयोग दिया जाए, बालिकाओं की सुरक्षा के लिए स्कूलों व सार्वजनिक स्थलों पर निगरानी व्यवस्था सुदृढ़ की जाए।
प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं ने कहा कि यदि ऐसे मामलों में सख्त और समयबद्ध कार्रवाई नहीं हुई, तो अपराधियों के हौसले बढ़ते रहेंगे और बेटियां असुरक्षित महसूस करेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना ने समाज को झकझोर दिया है और अब समय है कि न्यायिक और सामाजिक स्तर पर कठोर निर्णय लिए जाएं।
इस दौरान प्रशासन और पुलिस की ओर से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त सुरक्षा प्रबंध किए गए थे। कार्यक्रम पूरी तरह शांतिपूर्ण और गरिमामय रहा।
#NainitalProtest #MinorGirlJustice #SilentMarch #WomenProtest #MemorandumtoCM