देहरादून : 28 जनवरी का दिन उत्तराखंड के रजत जयंती वर्ष को यादगार बनाने वाला है, क्योंकि इस दिन उत्तराखंड पहली बार राष्ट्रीय खेलों की मेज़बानी करने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन देहरादून में करेंगे। यह आयोजन राज्य के लिए ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित होने जा रहा है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार इसे एक भव्य और यादगार आयोजन बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह को और भी खास बनाने के लिए उत्तराखंड सरकार ने विशेष तैयारियाँ की हैं। इसमें बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक और उत्तराखंड निवासी जुबिन नौटियाल का लाइव कंसर्ट भी शामिल है, जो 28 जनवरी को राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ के मौके पर होगा। जुबिन की सुरीली आवाज़ से दर्शक सराबोर होंगे, जो इस ऐतिहासिक मौके को और भी यादगार बना देगा।
मुख्यमंत्री धामी ने इस आयोजन को लेकर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने इस आयोजन को लेकर राज्यवासियों को बधाई दी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अवसर उत्तराखंड के लिए गर्व का पल है और राष्ट्रीय खेलों की मेज़बानी से राज्य की खेल और पर्यटन क्षेत्र में नई ऊँचाइयों तक पहुंचने की उम्मीद है।