Dehradun
लापरवाही या दुर्भाग्य: अस्पताल में हुई एक महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा…
देहरादून – प्रेमनगर थाना क्षेत्र के झाझरा स्थित एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन के बाद 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जिसके बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने हंगामा किया। ग्रामीणों का आरोप है कि चिकित्सकों की लापरवाही के कारण महिला की जान गई।
जानकारी के अनुसार, माया देवी, जो कि सेलाकुई की पुरबिया बस्ती की निवासी थीं, को 15 अक्तूबर को हाथ की हड्डी टूटने के बाद सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिजनों ने बताया कि महिला घर में गिरने से घायल हुई थीं। अस्पताल में भर्ती करने के बाद पता चला कि उनका रक्तचाप अधिक था, जिसके चलते चिकित्सकों ने ऑपरेशन के लिए उनकी स्थिति सामान्य होने की प्रतीक्षा की।
सोमवार को सुबह 10:30 बजे महिला का ऑपरेशन किया गया, जो दोपहर 12:30 बजे सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। लेकिन, शाम को उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। शाम करीब 5:30 बजे उन्हें पहला हृदयघात आया, जिसके बाद दूसरा हृदयघात शाम 6:30 बजे हुआ। अंततः, शाम 7:15 बजे महिला की मौत हो गई। परिजनों ने शव को घर ले जाने का निर्णय लिया।
महिला की मौत की खबर फैलते ही चार दर्जन से अधिक ग्रामीण अस्पताल पहुंच गए और चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह ग्रामीणों को शांत किया और स्थिति को नियंत्रित किया।
सुभारती अस्पताल के मार्केटिंग एवं प्रचार प्रसार प्रमुख प्रशांत कुमार भटनागर ने बताया कि महिला पहले से उच्च रक्तचाप की मरीज थीं और ऑपरेशन के जोखिमों के बारे में परिजनों को पूरी जानकारी दी गई थी। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के बाद महिला की स्थिति सामान्य थी, लेकिन शाम को उनका रक्तचाप अचानक बढ़ गया और दो बार हृदयघात आने के बाद उनकी मृत्यु हो गई।
वहीं, प्रेमनगर थाना पुलिस ने जानकारी दी कि शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच की जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
#Surgery, #PatientDeath, #Negligence, #HospitalIncident, #HeartAttack, #dehradun, #uttarakhand