Udham Singh Nagar
नए जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने कार्यभार किया ग्रहण, प्राथमिकताएं की साझा !
उधमसिंह नगर: उधम सिंह नगर के नए जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया। जिलाधिकारी उदय राज सिंह की सेवानिवृत्ति के बाद शासन ने नितिन भदौरिया को जनपद की कमान सौंपी है। कार्यभार ग्रहण करने के बाद, नितिन भदौरिया ने मीडिया से बात करते हुए अपनी प्राथमिकताएं साझा की।
उन्होंने कहा कि उनका प्रमुख ध्यान स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र पर रहेगा। वे गुणवत्ता शिक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ अंतिम छोर तक लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने पर विशेष ध्यान देंगे। इसके अलावा, पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तार और नेशनल गेम्स के आयोजन को लेकर भी तेजी से कार्य किया जाएगा।
भू-कानून पर सरकार की सख्ती को लेकर उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन कर जमीन खरीदने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
#DistrictMagistrate, #NitinBhadoria, #UdhamsinghNagar, #Priorities, #HealthandEducation