Dehradun

28 जनवरी को पीएम मोदी के दौरे के दौरान देहरादून में नो फ्लाई जोन, यातायात पर कड़े प्रतिबंध !

Published

on

देहरादून: 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रीय खेलों उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर देहरादून पुलिस ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। कार्यक्रम के दौरान आयोजन स्थल के आसपास की दो किलोमीटर की परिधि को नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है, जहां कोई भी ड्रोन या अन्य उड़ानशील उपकरण नहीं उड़ सकेगा।

इसके अलावा, कार्यक्रम स्थल में आने वाले लोग अपने साथ कोई भी बोतल, बैग, ज्वलनशील वस्तुएं, खाद्य पदार्थ आदि नहीं ला सकेंगे। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर यातायात प्लान भी लागू रहेगा, और आमजन से सहयोग की अपील की है।

यातायात व्यवस्था में महत्वपूर्ण बदलाव

  • 28 जनवरी को दोपहर 12 बजे के बाद जौलीग्रांट एयरपोर्ट से एयरपोर्ट तिराहा से थानो रोड तक किसी भी प्रकार की टैक्सी, मैक्सी, या कैब का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। केवल कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों और स्थानीय जनता को पहचान पत्र के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।
  • सुबह सात बजे से रात आठ बजे तक मालदेवता, रानीपोखरी, धानो, जौलीग्रांट, छह नंबर पुलिया, लाडपुर तिराहा, कारगी चौक, नया गांव, ट्रांसपोर्ट नगर, लालतप्पड़ से सभी प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
  • शाम सात बजे के बाद मालदेवता रोड से आने वाले ट्रैफिक को कालागांव की ओर डायवर्ट किया जाएगा। वहीं, महाराणा प्रताप चौक, स्टेडियम तिराहा, सोडा सरोली की ओर कोई भी यातायात नहीं जाएगा।
  • थानो रोड पर सिटी बस, मैजिक और विक्रम को दोपहर एक बजे के बाद जोगीवाला, छह नंबर पुलिया, लाडपुर तिराहा से महाराणा प्रताप चौक की ओर नहीं जाने दिया जाएगा।

समय-सारणी के अनुसार यातायात में बदलाव:

  • शाम छह बजे से रानीपोखरी, एसडीआरएफ तिराहा और भूमयां मंदिर तिराहा से थानो रोड की ओर कोई भी ट्रैफिक नहीं जाएगा।
  • शाम सात बजे से जौलीग्रांट एयरपोर्ट की ओर जाने वाले वाहनों की आवाजाही भी बंद कर दी जाएगी।

 

 

 

 

 

 

 

 

#PrimeMinisterVisit, #TrafficRestrictions, #DehradunSecurityPlan, #NoFlyZone, #NationalGamesInauguration

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version