Dehradun
21 जनवरी से थमेगा चुनाव प्रचार का शोरगुल , 25 जनवरी को होगी मतगणना, स्ट्रांग रूम तैयार….
देहरादून : उत्तराखंड निकाय चुनाव 2025 के तहत 11 नगर निगम, 43 नगर पालिका और 46 नगर पंचायतों के चुनावी प्रचार का शोरगुल 21 जनवरी की शाम 5 बजे थम जाएगा। इसके बाद प्रत्याशी मतदान से पहले केवल डोर-टू-डोर प्रचार प्रसार ही कर सकेंगे, और किसी भी प्रकार का शक्ति प्रदर्शन या रोड शो नहीं कर सकेंगे।
राज्य निर्वाचन आयोग ने 23 जनवरी को होने वाले मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। आयोग ने मतदान कर्मियों को मतदान और मतगणना से संबंधित जरूरी ट्रेनिंग दे दी है, ताकि मतदान प्रक्रिया में किसी प्रकार की कोई अड़चन न आए।
25 जनवरी को मतगणना के लिए स्ट्रांग रूम तैयार किया गया है।