Dehradun

अब जनता नहीं दौड़ेगी, अफसर करेंगे समाधान: मुख्यमंत्री धामी

Published

on

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित तहसील दिवस कार्यक्रमों के दौरान जनता से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। मुख्यमंत्री ने मौके पर ही मौजूद अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि तहसील दिवस पर प्राप्त सभी शिकायतों का त्वरित और प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, ताकि लोगों को अनावश्यक रूप से परेशान न होना पड़े।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उनकी सरकार समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए पूरी संकल्पबद्धता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट किया कि जनता को अपनी शिकायतों के समाधान के लिए जिला मुख्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें, इसके लिए जरूरी है कि तहसील स्तर की समस्याओं का समाधान वहीं पर किया जाए।

जन संवाद के दौरान मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी देने के लिए विशेष स्टॉल लगाए जाएं। इसके माध्यम से आम जनता को यह बताया जाए कि वे किन योजनाओं के पात्र हैं और उन्हें उनका लाभ कैसे मिल सकता है। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाएं तभी प्रभावशाली बनती हैं जब उनका लाभ वास्तविक जरूरतमंदों तक समय से पहुँचे।

मुख्यमंत्री की यह पहल सरकार के उस दृष्टिकोण को दर्शाती है जिसमें आम जनता को प्रशासन के केंद्र में रखा गया है। तहसील दिवस जैसे आयोजनों के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जनता के बीच पहुंचकर यह संदेश दे रहे हैं कि सरकार केवल बैठकों और फाइलों तक सीमित नहीं, बल्कि जमीन पर उतरकर भी काम कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version