Dehradun
अब उत्तराखंड बनेगा बंजी जंपिंग की दुनिया का स्टार, CM धामी से मिला ग्रीन सिग्नल…
देहरादून: साहसिक पर्यटन (एडवेंचर टूरिज्म) के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर ख्यातिप्राप्त संस्था AJ Hackett International अब उत्तराखंड में बंजी जंपिंग सहित विभिन्न एडवेंचर एक्टिविटीज़ शुरू करने की इच्छुक है। संस्था के मुख्य परिचालन अधिकारी जयडे हैकेट ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके आवास पर मुलाकात की और राज्य में संभावित प्रोजेक्ट्स पर विस्तार से चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने इस प्रस्ताव का स्वागत करते हुए कहा कि इससे उत्तराखंड में पर्यटन को नई पहचान मिलेगी और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस प्रोजेक्ट को पूरा सहयोग देगी।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा उत्तराखंड में साहसिक पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। इस तरह के अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट राज्य को एडवेंचर टूरिज्म का हब बनाने में मदद करेंगे और विश्वभर के पर्यटकों को आकर्षित करेंगे।
मुलाकात के दौरान जयडे हैकेट ने बताया कि उनकी संस्था उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों पर बंजी जंपिंग, स्काईवॉक, जायंट स्विंग जैसे हाई-थ्रिल साहसिक खेलों की शुरुआत करना चाहती है। जयडे हैकेट स्वयं पिछले 12 वर्षों से एडवेंचर टूरिज्म से जुड़े हैं और सिंगापुर स्थित Skypark Sentosa के संचालन में प्रमुख भूमिका निभा चुके हैं।
जयडे विश्वप्रसिद्ध एडवेंचर आइकन एजे हैकेट के पुत्र हैं। एजे हैकेट ने वर्ष 1987 में एफिल टावर से बंजी जंप करके विश्व को रोमांचित किया था और 1988 में विश्व की पहली वाणिज्यिक बंजी जंपिंग साइट की शुरुआत की थी। उनके इस अद्वितीय योगदान के लिए उन्हें New Zealand Order of Merit से भी सम्मानित किया गया।
AJ Hackett International की इस पहल से न केवल उत्तराखंड को वैश्विक एडवेंचर टूरिज्म मानचित्र पर स्थान मिलेगा, बल्कि स्थानीय युवाओं को रोजगार और प्रशिक्षण के नए अवसर भी उपलब्ध होंगे। साथ ही, इससे राज्य की अर्थव्यवस्था को भी नया बल मिलेगा।
#AdventureTourism #BungeeJumpingProject #AJHackettInternational #CMPushkarSinghDhami #UttarakhandTourismDevelopment