Accident
शादी समारोह में शामिल होने जा रहे तीन युवकों में से दो की ट्रेन से कटकर हुई मौत, दो में से एक पूर्व सांसद बलराज पासी का था भांजा।
ऊधमसिंह नगर – रुद्रपुर से सितारगंज के निकट एक गांव में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे तीन युवकों में से दो की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृतकों में एक पूर्व सांसद बलराज पासी का भांजा था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिए हैं।

रुद्रपुर के भूरारानी निवासी योगेश मैनाली ने पुलभट्टा पुलिस को बताया कि उसकी रोहित मिर्धा (23) पुत्र दिनेश मिर्धा निवासी ग्रीन प्लाई के सामने डिबडिबा फार्म बिलासपुर और मिक्कू कक्कड़ उर्फ तपस्वी (26) पुत्र सुनील कुमार निवासी आदर्श कॉलोनी रुद्रपुर से दोस्ती है। रोहित के किसी रिश्तेदार की सितारगंज के निकट किसी गांव में शादी थी तो तीनों करीब सात बजे रुद्रपुर से सितारगंज के लिए चले।