देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून जिले में कुट्टू के आटे से बीमार होने की घटनाओं के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। जनमानस के जीवन से खिलवाड़ करने वाले कुट्टू आटा सप्लायरों, रिटेलर्स और होलसेलर्स के खिलाफ संगीन धाराओं में मामले दर्ज किए गए हैं।
जिलाधिकारी ने मामले में अस्पतालों में भर्ती मरीजों के उपचार और सुविधा की निगरानी के लिए जिला चिकित्सालय, दून चिकित्सालय और इन्दिरेश हॉस्पिटल में मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए हैं। इन चिकित्सालयों में अब तक 105, 90 और 30 मरीज भर्ती हुए हैं जिनकी तबीयत मिलावटी कुट्टू का आटा खाने से खराब हुई है। अस्पताल प्रशासन द्वारा मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
डीएम ने जनपदवासियों से अपील की है कि वे एहतियात बरतें और कुट्टू या सिंगाड़े को साबुत रूप में खरीद कर पिसवाकर ही सेवन करें। यदि कहीं भी विक्रेताओं द्वारा सामग्री में मिलावट की जा रही हो, तो नागरिकों से अपील की गई है कि वे पुलिस कंट्रोल रूम (न. 112) या जिला आपदा परिचालन केन्द्र (न. 01352626066) को सूचित करें।
जिला प्रशासन इस गंभीर मामले में सख्त कार्रवाई कर रहा है और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है।
#Dehradun #Kuttuflourcontamination #Foodpoisoning #Supplieraction #Districtadministration