Crime

महिला को बंधक बनाकर निर्वस्त्र करने के आरोप में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दो महिला समेत पांच लोगों के खिलाफ केस किया दर्ज।

Published

on

काशीपुर – काशीपुर में मकान के विवाद में महिला को बंधक बनाकर निर्वस्त्र करने के आरोप में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दो महिला समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि उसकी पत्नी स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत हैं। कई वर्षों से सुरेश प्रजापति, हरिशंकर प्रजापति व प्रगट सिंह से मकान को लेकर विवाद चल रहा है। विवाद निपटारे के लए उसकी पत्नी की एक महिला अधिकारी मधुबाला व उसकी सहयोगी रेखा चौहान ने अपने मुंहबोले भाई को घर पर विवाद सुलझाने के लिए भेजा। जिससे उसकी पत्नी मानसिक अवसाद में आ गई।

17 अगस्त 2023 की सुबह उसकी पत्नी को आरोपी मधुबाला ने विभागीय कार्य करने के लिए उसे अपने घर बुलाया। जहां पहले से ही सुरेश प्रजापति, हरिशंकर प्रजापति व प्रगट सिंह मौजूद थे। आरोप है कि उन्होंने घर में घुसते ही उसकी पत्नी को बंधक बनाकर निर्वस्त्र कर अश्लील वीडियो बनाकर छेड़खानी की। तभी से उक्त लोग ब्लैकमेल कर मानसिक प्रताड़ित कर रहे हैं।

उक्त लोगों ने 23 सितंबर को उसके बेटे का अपहरण कर उसे लहूलुहान कर दिया था। पुलिस में शिकायत करने पर कोई कार्रवाई न होने पर उसने न्यायालय की शरण ली। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दो महिलाओं समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version