Cricket

Champions Trophy 2025 के लिए Pakistan ने किया टीम का ऐलान , भारत के खिलाफ 23 फ़रवरी को होगा महा मुकाबला….

Published

on

दिल्ली : Champions Trophy 2025 की मेज़बानी Pakistan के हाथों में है और अब इस बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट के लिए Pakistan ने अपनी टीम का एलान कर दिया है। इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें Pakistan को छोड़कर सभी सात देशों ने अपनी टीमों का चयन कर लिया था।

पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने PCB के एलान से पहले ही Pakistan की संभावित टीम का खुलासा कर दिया था, और अब मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भी आधिकारिक तौर पर अपनी टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में विवादों का हिस्सा रहे फखर जमान को भी शामिल किया गया है।

टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान होंगे, जिनकी कप्तानी में Pakistan ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज जीती थीं।

Pakistan की टीम में कई युवा खिलाड़ी भी हैं, जैसे तय्यब ताहिर, कामरान गुलाम, और उस्मान खान। इसके अलावा, लंबे वक्त के बाद खुशदिल शाह की भी टीम में वापसी हुई है। उन्हें बांग्लादेश प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है।

टीम में बॉलिंग विभाग में शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ और मोहम्मद हसनैन जैसे तेज गेंदबाज हैं। इसके अलावा, एकमात्र मुख्य स्पिनर के रूप में अबरार अहमद टीम का हिस्सा होंगे।

Champions Trophy 2025 का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में किया जाएगा, जिसमें Pakistan में अधिकांश मैच खेले जाएंगे, लेकिन भारतीय टीम अपनी सुरक्षा कारणों के चलते यूएई में अपने मैच खेलेगी। इस टूर्नामेंट से पहले Pakistan में त्रिकोणीय सीरीज भी आयोजित की जाएगी, जिसमें Pakistan, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमें शामिल होंगी।

Pakistan कीChampions Trophy 2025 टीम: फखर जमान, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान, तय्यब ताहिर, कामरान गुलाम, सलमान अली आगा, खुशदिल शाह, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, आमिर जमाल, अबरार अहमद और उस्मान खान।

Advertisement

 

 

 

 

#ChampionsTrophy2025 #PakistanCricket #MohammadRizwan #FakharZaman #PakistanTeam #CricketNews #PCB #PakistanVsWorld #T20Cricket #ODICricket #CricketFans #InternationalCricket #UAEForIndia #BabarAzam #ShaheenAfridi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version