कोटद्वार: महिमा सेमवाल निवासी कुंभीचौड़ कोटद्वार ने कोतवाली कोटद्वार में अपने मोबाइल आईफोन के गुम होने के संबंध में एक प्रार्थना पत्र दिया। महिमा ने बताया कि यह आईफोन उन्हें उनके पिता द्वारा 12वीं में टॉप करने पर गिफ्ट के रूप में दिया गया था। साथ ही फोन में उनके कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी थे, जिनकी वजह से इस फोन का मिलना अत्यंत आवश्यक था।
महिमा की शिकायत पर कोटद्वार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सर्विलांस की मदद से मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की और तीन दिन के भीतर फोन को खोज निकाला। जैसे ही आईफोन को युवती को सौंपा गया, उनके चेहरे पर मुस्कान लौट आई। पहले तो वह अपने खोए हुए फोन को वापस पाने की उम्मीद छोड़ चुकी थी, लेकिन अब अपने फोन को सकुशल पाकर उन्होंने पौड़ी पुलिस का आभार व्यक्त किया। महिमा ने कहा कि मैं धन्यवाद करती हूं पौड़ी पुलिस का, जिन्होंने मेरी परेशानियों को समझा और मेरी मदद की।
#LostiPhone, #PaudiPolice, #GiftedPhone, #SmileReturned, #SwiftRecovery