Dehradun
खोए हुए मोबाइल फोन वापस पाकर लोगों के चेहरे पर आई मुस्कान दून पुलिस ने बिखेरी खुशियां।
देहरादून: साइबर क्राइम सेल देहरादून की टीम ने 53 लाख रुपए से अधिक कीमत के 228 मोबाइल फोन रिकवर किए हैं, जिन्हें आज पुलिस मुख्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) देहरादून द्वारा उनके मालिकों को सौंपा गया।
एसएसपी देहरादून ने बताया कि जनपद में मोबाइल फोन की चोरी और गुमशुदगी को रोकने के लिए साइबर क्राइम सेल को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में टीम ने कड़ी मेहनत और सतर्कता से उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में सर्विलांस के माध्यम से कई खोए हुए मोबाइल फोन बरामद किए। इन फोन की कुल कीमत लगभग 53 लाख 53 हजार 546 रुपए है।
आज आयोजित कार्यक्रम में, साइबर सेल की टीम द्वारा बरामद किए गए मोबाइल फोन उनके वास्तविक मालिकों को सौंपे गए। मोबाइल फोन वापस पाकर लोगों ने दून पुलिस की तारीफ की और उनके प्रयासों के लिए आभार जताया।
एसएसपी ने कहा कि पुलिस ऐसी ही सफल कार्रवाइयों को जारी रखेगी ताकि नागरिकों को सुरक्षा का भरोसा मिले और उनका भरोसा पुलिस पर बना रहे।