Accident

उत्तरकाशी में पिकअप वाहन खाई में गिरा, सात लोग घायल, चार की हालत गंभीर…..

Published

on

उत्तरकाशी : उत्तरकाशी पुरोला तहसील मुख्यालय से महज सात किलोमीटर की दूरी पर स्थित खलाड़ी-पुजेली-मोटर मार्ग पर एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खलाड़ी गांव जाते समय खेतों में गिर गया। इस हादसे में खलाड़ी गांव के चार ग्रामीणों सहित सात मजदूर घायल हो गए।

सूचना के अनुसार, बीते शाम को पिकअप वाहन, जो खलाड़ी सेब के बगीचों में मजदूरों और बगीचे का सामान ले जा रहा था, खलाड़ी गांव के पास 50 मीटर सड़क से बाहर निकल कर खेतों में पलट गया। हादसे के तुरंत बाद ग्रामीणों ने घायलों को बाहर निकाला और 108 एम्बुलेंस सेवा के जरिए उन्हें उप जिला चिकित्सालय पुरोला भेजा।

चिकित्सकों ने सभी घायलों का उपचार शुरू किया, जिसमें चार लोगों की हालत गंभीर देखी गई। डॉक्टर अमित शर्मा ने बताया कि गंभीर रूप से घायल चार लोगों—नीरज (20 वर्ष), गौतम (26 वर्ष), करण (25 वर्ष), और शुभम (25 वर्ष)—को हायर सेंटर देहरादून रेफर किया गया है। वहीं, अन्य घायलों का उपचार अस्पताल में किया जा रहा है।

हादसे में घायल होने वाले व्यक्तियों में से चार खलाड़ी गांव के निवासी थे, जबकि तीन नेपाली मजदूर थे, जो सेब के बगीचों से सामान लेकर जा रहे थे। सभी घायलों को उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version