Pithoragarh
उत्तराखंड में जारी ठण्ड का कहर, परीक्षा के दौरान दो छात्राएं हुई बेहोश
PITHORAGARH NEWS: कड़ाके की ठंड में परीक्षा के दौरान दो छात्राएं बेहोश, कॉलेज प्रशासन में मची अफरा-तफरी
मुख्य बिंदु
PITHORAGARH NEWS : उत्तराखंड के सीमान्त जनपद पिथौरागढ़ के बेरीनाग क्षेत्र में इन दिनों कड़ाके की ठण्ड पड़ रही है। एक तरफ पहाड़ों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड लोगों को परेशान कर रही है, वहीं दूसरी ओर इसी मौसम में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा महाविद्यालयों में परीक्षाएं आयोजित कराई जा रही हैं। लगातार गिरते तापमान के बीच परीक्षार्थियों को सुबह और दोपहर की शिफ्ट में परीक्षा देनी पड़ रही है।
Berinag College में परीक्षा के दौरान दो छात्राएं बेहोश
Berinag College में शुक्रवार सुबह 9 बजे से चल रही बीए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान ठंड का असर इतना बढ़ गया कि दो छात्राएं अचानक बेहोश हो गईं। घटना होते ही परीक्षा कक्ष में मौजूद परीक्षक घबरा गए और तुरंत छात्राओं को बाहर धूप में ले जाया गया। इसके बाद उन्हें गर्म चाय पिलाई गई और परिजनों को सूचना दी गई। कुछ देर बाद छात्राएं होश में आईं, जिसके बाद कॉलेज प्रशासन ने राहत की सांस ली।
ठंड में परीक्षा कराने पर अभिभावकों का विरोध
इस घटना के बाद अभिभावकों ने ठंड के मौसम में परीक्षा कराने पर नाराजगी जताई। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष हेम पंत, चारू पंत और महेश कार्की ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ रोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इतनी ठंड में परीक्षा कराने का निर्णय गलत है और अगर किसी छात्र-छात्रा के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है तो इसकी जिम्मेदारी उच्च शिक्षा विभाग की होगी।
कॉलेज के प्राचार्य प्रो. बी.एम. पांडे ने बताया कि
अत्यधिक ठण्ड को देखते हुए 15 दिन पहले ही उच्च शिक्षा सचिव, निदेशक और कुलपति को पत्र भेजा गया था। जिसमें ठंड के मौसम में परीक्षा न कराने की मांग की गई थी। लेकिंन इसके बावजूद परीक्षाएं जारी हैं, जबकि वर्तमान समय परीक्षा के लिए उपयुक्त नहीं है।
परीक्षा कक्षों में हीटर नहीं, छात्र ठिठुरते हुए दे रहे परीक्षा
बेरीनाग महाविद्यालय में इन दिनों परीक्षाएं चल रही हैं, लेकिन किसी भी परीक्षा कक्ष में हीटर की व्यवस्था नहीं की गई है। नतीजतन छात्र-छात्राओं को कंपकपाती ठंड में परीक्षा देनी पड़ रही है। कॉलेज प्रशासन का कहना है कि परीक्षा कक्षों में हीटर लगाने का कोई प्रावधान नहीं है। 24 जनवरी तक कुल 1200 छात्र-छात्राओं को परीक्षा देनी है।
Higher Education Department पर अवकाश को लेकर भी उठ रहे सवाल
उच्च शिक्षा विभाग (Higher Education Department Uttarakhand) के नियमों के अनुसार वर्ष भर में 40 दिन का अवकाश निर्धारित है, जिसमें 20 दिन सर्दी और 20 दिन गर्मी की छुट्टियां शामिल हैं। लेकिन पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों के महाविद्यालयों के लिए यह मानक समान रखा गया है। अभिभावकों और छात्र नेताओं ने कहा कि है कि पहाड़ी क्षेत्रों के लिए छुट्टियों का मानक मौसम के मुताबिक अलग होना चाहिए। क्योंकि यहां सर्दी का प्रभाव मैदानी इलाकों की तुलना में बहुत ज्यादा होता है।
Pithoragarh के देवलथल में लगी भीषण आग, चार घर जलकर हुए खाक
पिथौरागढ़ में युवा ग्राम प्रधान की खाई में गिरने से मौत, कई घंटों बाद मिला शव
पिथौरागढ़ में भीषण सड़क हादसा, एक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल
Uttarakhand mausam : राज्य में आज से बारिश और बर्फ़बारी के आसार, जानिए अपने शहर का हाल