Breakingnews
“मन की बात” में पीएम मोदी ने किया उत्तराखंड का जिक्र, कही ये बड़ी बात
आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने मन की बात में उत्तराखंड में विंटर टूरिज्म, साहसिक खेलों और वेडिंग डेस्टिनेशन को लेकर और तेजी से बढ़ती पर्यटन संभावनाओं के बारे में बात की।
“मन की बात” में पीएम मोदी ने किया उत्तराखंड का जिक्र
मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के बारे में भी बात की। पीएम ने कहा कि उत्तराखंड में विंटर टूरिज्म, साहसिक खेलों और वेडिंग डेस्टिनेशन को लेकर काफी संभावनाएं हैं। उन्होंने आदिकैलाश का उदाहरण देते हुए कहा कि पहले आदि कैलाश में तीन साल पहले तक दो हजार पर्यटक आते थे। अब यहां 30 हजार लोग आते हैं।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के आदि कैलाश दौरे और उनके मार्गदर्शन से इस क्षेत्र को नई पहचान मिली है। तीन वर्ष पहले जहां 2,000 से कम पर्यटक आते थे, आज यह संख्या बढ़कर 30,000 से अधिक हो गई है।
पर्यटन क्षेत्र में इस अभूतपूर्व विस्तार से स्थानीय लोगों के लिए रोज़गार के… pic.twitter.com/Yb9LoOeFtS
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 30, 2025
सीएम धामी ने किया पीएम मोदी का धन्यवाद
सीएम धामी ने पीएम मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा किपीएम के कैलाश दौरे और उनके मार्गदर्शन से इस क्षेत्र को नई पहचान मिली है। तीन वर्ष पहले जहां 2,000 से कम पर्यटक आते थे, आज यह संख्या बढ़कर 30,000 से अधिक हो गई है। पर्यटन क्षेत्र में इस अभूतपूर्व विस्तार से स्थानीय लोगों के लिए रोज़गार के नए अवसर बने हैं। जो परिवार पहले पलायन कर चुके थे, वे अब गाँव की ओर लौट रहे हैं। हाल ही में यहां आयोजित हाई अल्टीट्यूड अल्ट्रा मैराथन ने भी इस क्षेत्र की बढ़ती लोकप्रियता को नई गति दी। 18 राज्यों से 750 से अधिक एथलीट्स यहां पहुंचे। हमें गर्व है कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में हमारी डबल इंजन सरकार ने उत्तराखंड के पर्यटन को नई गति और नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का कार्य किया है।