रुद्रपुर/ऊधमसिंह नगर – ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर में पीएम नरेंद्र मोदी की लोकसभा चुनाव 2024 की पहली रैली शुरू हो गई है। जिला मुख्यालय रुद्रपुर में आयोजित इस रैली में पीएम मोदी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी की रैली के लिए भाजपा ने जोरशोर से तैयारी की है। पीएम मोदी की इस रैली से नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट को अच्छा फायदा होने की संभावना है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनसभा को संबोधित कर हुए कहा कि पीएम के लक्ष्य 400 पार को पूरा किया जाएगा। पीएम के नेतृत्व में देश को बुलंदी मिली है। कोरोना की चुनौती को पार किया गया।