हरिद्वार : एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में जनपद पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है और इस मुहिम को बड़ी सफलता मिल रही है। हाल ही में एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स (A.N.T.F.) और ज्वालापुर कोतवाली की संयुक्त पुलिस टीम ने एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया, जो बुर्के के पीछे छिपाकर ड्रग्स की सप्लाई कर रही थी।
महिला तस्कर की पहचान विकासनगर देहरादून निवासी के रूप में हुई है, और उसके पास से 107 ग्राम स्मैक बरामद की गई। यह स्मैक बुर्के की आड़ में छुपाकर तस्करी की जा रही थी, जिसे पुलिस ने समय रहते पकड़ा। महिला तस्कर कुरैशी मोहल्ला जीवन गढ़, विकासनगर की निवासी है।
इस गिरफ्तारी से न केवल पुलिस की नशा तस्करी के खिलाफ मुहिम को बढ़ावा मिला है, बल्कि यह भी स्पष्ट हुआ है कि नशे की तस्करी अब अधिक चतुराई से हो रही है। एसएसपी डोबाल ने इस सफलता के बाद पुलिस टीम की सराहना की और नशे के खिलाफ अभियान को और तेज करने के निर्देश दिए। पुलिस ने कहा है कि आगे भी इस तरह की तस्करी के मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।