Almora
गुमशुदा किशोरियों को पुलिस ने किया बरामद, आरोपी पर पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
अल्मोड़ा : उत्तराखंड के अल्मोड़ा में पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर दो गुमशुदा नाबालिग किशोरियों को सकुशल बरामद किया। जानकारी के मुताबिक 11 नवंबर 2025 को अल्मोड़ा क्षेत्र से दो नाबालिग लड़कियां बिना बताए घर से लापता हो गई थी। जिसके बाद किशोरियों की माँ ने अल्मोड़ा पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
गुमशुदा नाबालिक किशोरियों पुलिस ने किया बरामद
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने संबंधित अधिकारियों को नाबलिक लड़कियों की शीघ्र तलाश कर जरुरी कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए 14 नवंबर को दोनों नाबलिक किशोरियों को नैनीताल से सकुशल बरामद कर दिया है। साथ ही पुलिस ने एक अगले दिन 15 नवंबर को एक अभियुक्त व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है।
आरोपी पर पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
गुमशुदा किशोरियों के बयान दर्ज होने के बाद मुकदमे में धारा 5/6 पॉक्सो एक्ट व धारा 64 बीएनएस को शामिल किया गया। पुलिस की सक्रियता के बाद अगले दिन 15 नवंबर को आरोपी साहिल कुमार को पुलिस ने को बेस तिराहा, अल्मोड़ा से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी नैनीताल का रहने वाला है। अल्मोड़ा पुलिस प्रशासन ने एक बार फिर संवेदनशील मामलों में अपनी सजगता दिखाई है। टीम में एसएसआई रमेश सिंह बोरा, एसएसआई सतीश चन्द्र कापड़ी, एसआई आनन्द बल्लभ कश्मीरा, प्रभारी चौकी धारानौला, कांस्टेबल संतोष कुमार तथा महिला होमगार्ड ओशिन शामिल रहे।