Accident

पुलिस वैन हादसा: दरोगा, तीन कांस्टेबल और एक कैदी की मौके पर मौत, एक घायल !

Published

on

अलीगढ़ : अलीगढ़ के थाना लोधा क्षेत्र में बाईपास हाईवे के चिकावटी मोड़ पर आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। फिरोजाबाद से बुलंदशहर एक गैंगस्टर आरोपी को पेशी के लिए ले जा रही पुलिस वैन सुबह करीब 8:15 बजे सड़क किनारे खड़े कैंटर से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि वैन में सवार एक दरोगा, तीन पुलिसकर्मी और आरोपी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी, भारी पुलिस बल और क्रेन मौके पर पहुंची। घायल सिपाही को तुरंत मेडिकल कॉलेज ले जाकर भर्ती कराया गया है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

प्रत्यक्षदर्शी दुर्गा पाल, जो पास के खेत में चारा काट रहे थे, ने बताया कि उन्होंने तेज धमाके की आवाज सुनी और मौके पर पहुंचकर देखा कि पुलिस की गाड़ी खड़े कैंटर में घुस गई है। हादसा उस वक्त हुआ जब पीछे से आ रही बस ने ओवरटेक किया और पुलिस वैन संतुलन खो बैठी।

पुलिस अधीक्षक (सिटी) मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि मृतकों में उपनिरीक्षक रामसजीवन, कांस्टेबल बालवीर, कांस्टेबल रघुवीर, चालक सिपाही चंद्रपाल और आरोपी गुलशनवर (निवासी मुजफ्फरनगर) शामिल हैं। घायल सिपाही शेरपाल सिंह का इलाज चल रहा है। हादसे के बाद पूरे पुलिस विभाग में शोक की लहर है और प्रशासन ने घटना की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए हैं।

#AligarhAccident #PoliceVanCrash #HighwayCollision #OfficerKilled #CustodyDeath

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version