Kotdwar
कोटद्वार में मतदान अधिकारी नशे धुत्त, सेक्टर मजिस्ट्रेट ने थाणे में की शिकायत।
कोटद्वार – कोटद्वार के बूथ 63 राजकीय प्राथमिक विद्यालय 5 अपर कालाबड़ के मतदान अधिकारी का मामला सामने आया। कोटद्वार थाने से मिली जानकारी के मुताबिक मतदान अधिकारी के कहीं चले जाने की पीठासीन अधिकारी को सूचना मिली कि मतदान अधिकारी कहीं चले गए हैं। जिस पर पीठासीन स्वयं मोके पर गए और उन्होंने मौके से ही मतदान अधिकारी को फोन किया।

किंतु उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। जिसकी शिकायत पीठासीन अधिकारी ने अपने उच्च अधिकारी- जोनल मजिस्ट्रेट व उपजिलाधिकारी कोटद्वार को मामले से अवगत कराया…ओर मतदान अधिकारी की तलाश शुरू की गई। घर पर पता किया गया जहाँ वह नशे में धुत्त पाए गए। घर से तलाश कर मतदान अधिकारी को उठाकर सेक्टर मजिस्ट्रेट मजिस्ट्रेट को थाना कोटद्वार में अवगत कराया गया व सामन्य निर्वाचन लोकसभा 2024 के अन्तर्गत शिकायत दर्ज करवा दी गई है व उचित कार्यवाही की मांग की गई है।