Chamoli
हेमकुंड यात्रा की तैयारी पूरी, सेना ने हटाई बर्फ…
चमोली: हेमकुंड साहिब की पवित्र यात्रा आगामी 25 मई से विधिवत शुरू होने जा रही है। इसको लेकर जिला प्रशासन और श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा ट्रस्ट की तैयारियां अब अंतिम दौर में पहुंच गई हैं।
भारतीय सेना के जवान यात्रा मार्ग पर बर्फ हटाने का कार्य तेजी से कर रहे हैं। वहीं गोविंदघाट में वैली ब्रिज का निर्माण कार्य भी पूरा कर लिया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर, जिलाधिकारी संदीप तिवारी की निगरानी में बिजली, पानी, शौचालय और चिकित्सा जैसी जरूरी सुविधाओं की व्यवस्था यात्रा मार्ग पर सुनिश्चित की जा रही है।
गोविंदघाट, घांघरिया और हेमकुंड साहिब में गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने भी श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।
#HemkundSahibYatra #SnowClearance #IndianArmyEfforts #PilgrimagePreparation #ChamoliDistrictAdministration