Uttarakhand

प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री धामी की थपथपाई पीठ, कहा अब उत्तराखंड में कोई ऑफ सीजन नहीं होगा !

Published

on

उत्तरकाशी : उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार को उत्तरकाशी जिले के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री ने अपनी यात्रा की शुरुआत देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से की, जहां से वह सीधे हर्षिल पहुंचे। हर्षिल से प्रधानमंत्री ने गंगोत्री धाम के शीतकालीन गद्दी स्थल, मुखवा में पूजा-अर्चना की।

उत्तराखंड की शीतकालीन यात्रा को और अधिक प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब कोई ऑफ सीजन नहीं होगा, शीतकाल में उत्तराखंड की सही अनुभूति होगी। उनके अनुसार, इस प्रकार की पहल से राज्य में पर्यटन को एक नई दिशा मिलेगी, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जमकर सराहना करते हुए कहा कि संकल्प आज पूरे हो रहे हैं, बाबा केदार की शक्ति से, गंगा के आशीर्वाद से मैं काशी तक पहुंचा हूं।” प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान गढ़वाली में भी कुछ शब्द कहे, जिससे वहां उपस्थित लोगों का उत्साह दोगुना हो गया।

मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री मोदी को शीतकालीन यात्रा की ऐतिहासिक शुरुआत पर बधाई देते हुए कहा कि अब केदारनाथ और हेमकुंड यात्रा आसान होगी। पीएम मोदी के रूप में हमें देवदूत मिला है।” इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को एक विशेष गढ़वाली मफलर भेंट किया।

जनसभा मंच पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने मोटर बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर स्थानीय ग्रामीणों का उत्साहवर्धन किया और उनका अभिवादन किया। लगभग 11:30 बजे प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली जाने के लिए जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे।

#PrimeMinisterModi #ChiefMinisterPushkarSinghDhami #Offseasontourism #Wintertourismpromotion #Uttarakhandtourism

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version