Dehradun

उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की मोबाइल वैन से आमजन को मिलेंगी निःशुल्क विधिक सलाह !

Published

on

देहरादून: उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों के अनुपालन में, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की मोबाइल वैन के माध्यम से 5 और 6 दिसंबर 2024 को देहरादून के विभिन्न स्थानों पर विधिक अधिकारों और सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाई जाएगी। विशेष रूप से दूर-दराज क्षेत्रों, स्लम एरिया, ग्रामीण इलाकों और विद्यालयों में यह अभियान चलाया जाएगा, ताकि आम जनता को उनके विधिक अधिकारों और लाभकारी सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी मिल सके।

आज 5 दिसंबर 2024 को, देहरादून स्थित नवनिर्मित न्यायालय भवन से जिला न्यायाधीश श्री प्रेम सिंह खिमाल ने मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर जिले के समस्त न्यायिक अधिकारीगण, डिफेंस काउंसल सिस्टम, पैनल एडवोकेट्स, पराविधिक कार्यकर्ता और न्यायालय के कर्मचारी उपस्थित थे।

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीमती सीमा कुँगराकोटी ने बताया कि इस मोबाइल वैन के द्वारा विधिक सलाह देने और जागरूकता फैलाने का कार्य किया जाएगा। इसमें श्री अम्बर कोटनाला (असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसल, देहरादून), सुश्री नुपुर मिताल (रिटेनर एडवोकेट), श्रीमती निधि कुकरेती (फंट ऑफिस कार्यकर्ता), और श्री हरीश कुमार (पराविधिक कार्यकर्ता) शामिल हैं। यह टीम सरकारी योजनाओं, नालसा योजनाओं, विधवा पेंशन, परित्यक्ता महिला पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, मानसिक विकलांग व्यक्तियों के लिए पेंशन, और निःशुल्क विधिक सहायता जैसे विषयों पर आमजन को जानकारी देगी।

मोबाइल वैन का अभियान देहरादून के प्रमुख स्थानों जैसे राजपुर रोड, प्रेमनगर, ठाकुरपुर, सुद्धोवाला, परवल आदि में स्थित स्कूलों, पंचायत भवनों और स्लम क्षेत्रों में जागरूकता फैलाएगा। इसके साथ ही, यह वैन जिला कारागार, सुद्धोवाला में निरुद्ध बंदियों को भी विधिक अधिकारों पर जागरूक करेगी। शिविरों में नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 और लीगल सर्विस मैनेजमेंट सिस्टम (एलएसएमएस) पोर्टल का प्रचार-प्रसार किया जाएगा, साथ ही आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी भी दी जाएगी।

6 दिसंबर 2024 को, यह मोबाइल वैन डोईवाला और ऋषिकेश के विभिन्न स्कूलों, पंचायत भवनों और दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में भी जागरूकता का प्रसारण करेगी।

 

 

Advertisement

 

 

 

 

 

 

 

 

Advertisement

#MobileVanLegalAwareness, #UttarakhandLegalServices, #LegalRightsAwareness, #FreeLegalAidCampaign, #NSSLegalAidScheme

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version