लखनऊ – कांग्रेस ने काफी विचार-विमर्श के बाद आखिरकार रायबरेली और अमेठी सीट पर अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है। रायबरेली से राहुल गांधी चुनाव लड़ेंगे, वहीं अमेठी से पार्टी ने किशोरी लाल शर्मा को टिकट दिया है। पहले चर्चाएं थी कि अमेठी से राहुल गांधी और रायबरेली से प्रियंका गांधी चुनाव लड़ सकती हैं। हालांकि सभी को चौंकाते हुए पार्टी ने रायबरेली से राहुल गांधी का नाम तय किया है।
रायबरेली लोकसभा सीट से नामांकन के लिए राहुल गांधी के साथ कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, रॉबर्ट वाड्रा, कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल, राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत अमेठी के फुरसतगंज हवाईअड्डे पर पहुंचे।