Dehradun

बारिश का अलर्ट: उत्तराखंड के पांच जिलों में आज गरज के साथ बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान…

Published

on

देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने शुक्रवार 25 अप्रैल को राज्य के 5 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। अनुमान है कि आज गढ़वाल मंडल के तीन और कुमाऊं मंडल के दो जिलों में बादल गरजेंगे, बिजली चमकेगी और कहीं-कहीं तेज आंधी भी आ सकती है।

गढ़वाल मंडल के जिन जिलों में बारिश का पूर्वानुमान है, उनमें उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग शामिल हैं। गौरतलब है कि यही जिले चारधाम यात्रा के प्रमुख पड़ाव हैं, जो कि 30 अप्रैल से शुरू हो रही है। वहीं कुमाऊं मंडल में पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। पिथौरागढ़ से होकर ही कैलाश मानसरोवर यात्रा की शुरुआत 30 जून से होती है।

शनिवार को राज्य के 9 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान है। टिहरी गढ़वाल, देहरादून, उधम सिंह नगर और हरिद्वार को छोड़कर बाकी सभी जिलों में बारिश हो सकती है। रविवार को फिर से उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में मौसम भीगा-भीगा रह सकता है।

मौसम विभाग ने लोगों से खासकर पर्वतीय इलाकों में सतर्क रहने की अपील की है। बारिश के साथ आंधी-तूफान और बिजली गिरने की घटनाओं से सतर्क रहना बेहद जरूरी है, खासकर यात्रा पर निकलने वालों के लिए।

#RainAlert #UttarakhandWeather #CharDhamYatra #ThunderstormWarning #DistrictTemperatureUpdate

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version