चमोली – उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में मंगलवार को दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली। यमुनोत्री धाम सहित खरशाली गांव, जानकीचट्टी, नारायण पुरी में बर्फबारी हुई। उधर, औली में भी बर्फबारी से मौसम सुहावना हो गया। औली का तापमान अधिकतम नौ डिग्री और न्यूनतम माइनस दो है। बदरीनाथ धाम में तापमान अधिकतम तीन डिग्री और न्यूनतम माइनस चार पहुंच गया है। जोशीमठ का तापमान अधिकतम 12 डिग्री और न्यूनतम सात डिग्री। केदारनाथ में भी तापमान माइनस सात डिग्री तक पहुंच गया है। वहीं, पहाड़ों में बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है।
आपको बता दें कि दोपहर बाद अचानक मौसम ने ऐसी करवट बदली की फिर एक बार ग्रामीण इलाकों में झमाझम बारिश और फिर एक बार ऊंची चोटियों में बर्फबारी के नजारे देखने को मिल गए। बड़ी बात तो यह है कि हिंदुस्तान की सबसे खूबसूरत जगह में से एक ऐसी जगह जानी जाती है जहां की खूबसूरती को देखने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी पर्यटक दौड़े दौड़े चले आते हैं जिस पर्यटक स्थल का नाम है औली आपको बताते चले की औली मैं सीजन की पहली बर्फबारी देखने को मिल गई जिस कारण औली इस वक्त बेहद खूबसूरत दिखाई देने लग गया है चारों तरफ बर्फबारी के नजारे इस वक्त औली मैं बने हुए हैं वहीं स्थानीय लोगों के चेहरे एक बार फिर से खिल चुके हैं तो पर्यटकों में भी काफी हर्सो उल्लास है पर्यटक जमकर बर्फबारी का लुफ्त उठा रहे हैं और एक बार फिर से जन्नत यानी कि मिनी स्विट्ज़रलैंड बर्फबारी की चपेट में आ चुका है।