Accident
बारिश बनी काल: शादी से लौट रही कार खाई में गिरी, 5 की मौके पर मौत,बारिश से रेस्क्यू में बाधा…
चमोली: उत्तराखंड के गोपेश्वर क्षेत्र में शुक्रवार शाम बड़ा हादसा हो गया। बिरही-निजमुला मोटर मार्ग पर गाड़ी गांव के पास एक कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार सभी 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, हादसा शाम करीब 7 बजे हुआ। कार में सवार सभी लोग एक शादी समारोह से लौटकर हरमनी गांव जा रहे थे। उसी दौरान वाहन गहरी खाई में जा गिरा।
घटनास्थल पर भारी बारिश और आंधी-तूफान के कारण राहत और बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही हैं। पुलिस को भी खराब मौसम के चलते एक घंटे देरी से सूचना मिल पाई। चमोली थाने से पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी है।
स्थानीय प्रशासन और रेस्क्यू टीमों को अलर्ट पर रखा गया है। शवों को निकालने और घायलों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
#hamoliAccident #RainRescueDisruption #CarFallsinGorge #UttarakhandTragedy #MonsoonHavoc