Dehradun
देहरादून समेत उत्तराखंड के कई जिलों में आज भी बारिश, मौसम विभाग ने येलो अलर्ट किया जारी….
देहरादून: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश ने लोगों को चिलचिलाती गर्मी से बड़ी राहत दी है। राजधानी देहरादून समेत पूरे प्रदेश में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी झमाझम बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कई स्थानों पर गरज और चमक के साथ बारिश हो सकती है। इसके अलावा नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जनपदों में कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है।
राज्य के पर्वतीय जिलों में तेज गर्जना और बिजली चमकने के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है। इसके साथ ही 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। मैदानी जिलों में भी मौसम बदला-बदला नजर आ रहा है और कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
देहरादून में आज आसमान मुख्यतः साफ से आंशिक रूप से बादलों से घिरा रहेगा। कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश संभव है। राजधानी का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है, खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रा करने वालों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
#UttarakhandWeather #RainfallAlert #DehradunRain #YellowAlertIssued #ThunderstormForecast