Dehradun

उत्तराखंड में बारिश का कहर, यूपीसीएल हाई अलर्ट पर…बिजली विभाग ने जारी की चेतावनी, डिजास्टर टीमें तैनात

Published

on

देहरादून: लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने पूरे उत्तराखंड में जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। वहीं, इस चुनौतीपूर्ण हालात में उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPCL) पूरी तरह हाई अलर्ट पर है। राज्यभर में डिजास्टर रिस्पॉन्स टीमें तैनात कर दी गई हैं और आम लोगों से भी खास सतर्कता बरतने की अपील की गई है।

UPCL के एमडी अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि भारी वर्षा और बिगड़ते मौसम को देखते हुए पूरे बिजली विभाग को उच्चतम सतर्कता मोड पर रखा गया है। सभी फील्ड स्टाफ, लाइनमैन, इंजीनियर और कंट्रोल रूम टीमें अपने-अपने क्षेत्रों में मुस्तैदी से काम कर रही हैं।

खतरे की घड़ी में भी रोशनी बनाए रखना एक चुनौती

एमडी अनिल कुमार ने कहा कि राज्य में आपदा जैसी परिस्थितियों में विद्युत आपूर्ति बनाए रखना किसी युद्ध से कम नहीं है। लेकि न हमारी टीम दिन-रात काम कर रही है ताकि लोगों को अंधेरे में न रहना पड़े।

उन्होंने बताया कि सभी अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता और अवर अभियंता अपने क्षेत्रों में लगातार गश्त कर रहे हैं। पोल गिरने, तार टूटने या बिजली बंद होने जैसी कोई भी सूचना तुरंत नियंत्रण कक्ष और मुख्यालय तक पहुंचाई जा रही है।

फील्ड स्टाफ को मिले खास निर्देश

सभी लाइन स्टाफ को अनिवार्य रूप से सेफ्टी गियर पहनने के निर्देश।

बारिश, आंधी या भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बहाल करते समय अत्यधिक सावधानी बरतने को कहा गया है।

UPCL ने उपभोक्ताओं से की अपील — सावधानी ही सुरक्षा है

बिजली विभाग ने आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा है:

टूटे तार या गिरे हुए पोल को छूने या हटाने की कोशिश न करें।

गीले हाथों से कोई भी इलेक्ट्रिक उपकरण न चलाएं।

किसी भी बिजली से जुड़ी इमरजेंसी में तुरंत संपर्क करें — टोल फ्री नंबर: 1912

हर जिले में तैनात हैं डिजास्टर रिस्पॉन्स टीमें

UPCL ने राज्य के सभी जिलों में आपातकालीन टीमें तैनात की हैं, जो किसी भी तरह की बाधा या दुर्घटना की स्थिति में तुरंत मौके पर पहुंच कर कार्रवाई करेंगी। साथ ही सभी उप-स्टेशनों और नियंत्रण कक्षों को भी चौकस रहने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version