Crime

थाना रायपुर पुलिस ने 2 इनामी चरस तस्करों को गिरफ्तार किया, 3 किलो 335 ग्राम चरस बरामद…..

Published

on

देहरादून : थाना रायपुर पुलिस ने 2 इनामी चरस तस्करों को एफडी भवन रायपुर के पास से गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 3 किलो 335 ग्राम चरस बरामद की गई, जिसकी कीमत करीब 7 लाख रुपए बताई जा रही है। दोनों तस्करों के खिलाफ पहले भी थाना रायपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने इन आरोपियों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।

रायपुर पुलिस ने नशे के कारोबार में संलिप्त आरोपियों और नशे की गिरफ्त में आए व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। इसके तहत पुलिस द्वारा एक टीम गठित की गई थी, जो संदिग्ध तस्करों के खिलाफ चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि कुछ तस्कर देहरादून में मादक पदार्थों की सप्लाई कर रहे हैं।

चेकिंग के दौरान एफडी भवन रायपुर के पास पुलिस ने एक संदिग्ध वाहन को रोका। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें सवार नीरज कठैत और सौरभ चौहान के कब्जे से 3 किलो 335 ग्राम चरस बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।

गौरतलब है कि नीरज कठैत और सौरभ चौहान के 2 साथी, धर्मराज धामी और आयुष रावत, पहले ही 3 किलो 500 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किए जा चुके हैं, लेकिन नीरज और सौरभ मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए थे, जो अब सफल हुए।

थाना रायपुर प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि नीरज और सौरभ लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल थे। वे पहाड़ी क्षेत्रों से चरस लाकर देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और अन्य स्थानों पर सप्लाई करते थे, जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा होता था। तस्करों ने पुलिस को बताया कि वे चरस को टिहरी और मसूरी से खरीदकर लाए थे, जिसे देहरादून और हरिद्वार में सप्लाई करना था।

प्रदीप बिष्ट ने कहा, “तस्करों ने चरस बिक्री से प्राप्त पैसों से कार खरीदी थी, जिसे वे सप्लाई के दौरान इस्तेमाल करते थे।” उन्होंने आगे बताया कि पूछताछ के दौरान कुछ अन्य नशा तस्करों के बारे में जानकारी मिली है, जिस पर पुलिस अब अग्रिम कार्रवाई कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version