Nainital

रामनगर: युवक ने अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम के सामने खुद पर छिड़का पेट्रोल, मौके पर मची अफरातफरी….

Published

on

रामनगर: रामनगर तहसील के ग्राम ढिकुली में शुक्रवार को एक तनावपूर्ण और चौंकाने वाली घटना सामने आई। यहां प्रशासन की टीम जब बरसाती नाले पर बने अवैध अतिक्रमण को हटाने पहुंची, तो एक युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। इस सनसनीखेज़ घटनाक्रम के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, और टीम को तुरंत कार्रवाई रोकनी पड़ी।

यह घटना रामनगर के ढिकुली गांव की है, जहां लंबे समय से एक व्यक्ति द्वारा बरसाती नाले पर अवैध निर्माण कर लिया गया था। इस मामले में एसडीएम कोर्ट में सुनवाई चल रही थी। हाल ही में अदालत ने इस अतिक्रमण को हटाने के आदेश जारी किए थे, जिसके बाद सिंचाई विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

गुरुवार को पहली बार टीम अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची थी, लेकिन स्थानीय विरोध और सुरक्षा बल की कमी के कारण कार्रवाई अधूरी रह गई। शुक्रवार को टीम फिर से मौके पर पहुंची, और इस बार पुलिस बल भी साथ था। जब सिंचाई विभाग के अधिकारी नापजोख की कार्रवाई कर रहे थे, तभी घटनास्थल पर एक युवक ने अचानक अपने ऊपर पेट्रोल डाल लिया और आग लगाने की कोशिश की।

इससे मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। हालांकि, पुलिस तुरंत सक्रिय हुई और मौके पर तैनात उप निरीक्षक तारा राणा ने अपने सहयोगियों के साथ युवक को पकड़कर आग लगाने से रोका लिया। युवक के शरीर पर पानी डाला गया और उसे तुरंत हिरासत में ले लिया गया।

उप निरीक्षक तारा राणा ने बताया कि यह घटना अचानक हुई, और तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को बचा लिया गया। इस घटना के बाद प्रशासन की टीम ने नापजोख की कार्रवाई रोक दी। युवक को कोतवाली ले जाया गया है, जहां उससे  पूछताछ जारी है।

#RamNagar #IllegalEncroachment #SelfimmolationAttempt #PoliceIntervention #ProtestIncident

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version