big news

रामनगर के ढेला रेंज के सांवल्दे गांव में बाघ का हमला, 60 वर्षीय महिला को बनाया निवाला

Published

on

Ramnagar News : कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के अंतर्गत ढेला रेंज के सांवल्दे गांव में बाघ ने एक महिला को अपना निवाला बना लिया। कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व से सटे इस गांव में महिला की मौत की खबर के बाद से दहशत का माहौल है।

सांवल्दे गांव में बाघ ने महिला को बनाया अपना शिकार

रामनगर के ढेला रेंज के सांवल्दे गांव में बाघ ने 60 वर्षीय महिला को अपना शिकार बना लिया। बाघ महिला को जंगल के भीतर घसीट कर ले गया। मृतका की पहचान सुखियां पत्नी चंदू सिंह, उम्र लगभग 60 वर्ष, निवासी सांवल्दे गांव के रूप में हुई है। जो कि बुक्सा समुदाय से ताल्लुक रखती थीं।

जंगल में लकड़ी लेने गई थी महिला

जानकारी के मुताबिक सुखियां अपने अन्य साथियों के साथ रोज़मर्रा की तरह घर के पास जंगल में लकड़ी लेने गई थीं। इसी दौरान घात लगाए बैठे बाघ ने अचानक उन पर हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाघ महिला को पकड़कर घने जंगल की ओर घसीटता हुआ ले गया। महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बाघ महिला को जंगल के भीतर काफी दूर ले जा चुका था।

Ramnagar News

वन विभाग ने जंगल से बरामद किया शव

घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के निदेशक डॉ. साकेत बडोला, उप निदेशक राहुल मिश्रा सहित वन विभाग की पूरी टीम मौके पर पहुंची और तत्काल सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। काफी प्रयासों के बाद वनकर्मियों ने महिला का शव जंगल के अंदर से बरामद किया।

मौके पर लगाए जा रहे हैं पिंजरे

कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के निदेशक डॉ. साकेत बडोला ने बताया कि बाघ को ट्रेंकुलाइज करने के लिए मौके पर पिंजरे लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही कैमरा ट्रैप और ड्रोन के माध्यम से बाघ की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने दोहराया कि सर्दियों के मौसम में वन्यजीव अधिक आक्रामक हो जाते हैं, इसलिए ग्रामीण जंगल में प्रवेश न करें।

वहीं एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने कहा कि कॉर्बेट एक नेशनल पार्क है, जहां बाघों की अच्छी खासी आबादी है। ये घटना बेहद दुखद है, लेकिन इसकी आड़ में कुछ असामाजिक तत्व अफवाह फैलाने की कोशिश कर रहे थे। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version