रामनगर: उत्तराखंड के रामनगर में पुलिस ने एक महिला गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। यह महिला लंबे समय से नशे का कारोबार कर रही थी और युवाओं को नशे की लत में धकेल रही थी। पुलिस ने महिला के घर पर छापेमारी कर उसे रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
रामनगर के गूलरघट्टी इलाके में पुलिस को लंबे समय से एक महिला द्वारा अवैध रूप से गांजा बेचने की शिकायतें मिल रही थीं। बुधवार को रामनगर कोतवाली पुलिस ने महिला उप-निरीक्षक सुरभि राणा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की और महिला के ठिकाने पर छापा मारा।
पुलिस ने महिला के घर से 33 पुड़ियां गांजे की बरामद कीं। जब पुलिस ने रेड की, तो महिला अपने घर में गांजे की पुड़िया बना रही थी। मौके पर ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
मामले पर वरिष्ठ उप-निरीक्षक मोहम्मद यूनुस ने कहा, “हमें इस महिला की लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि यह युवाओं को नशे का आदी बना रही है। हमने विशेष टीम गठित कर इस पर नजर रखी और आज इसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इसके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और इसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।”
रामनगर कोतवाली पुलिस नशे के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है और आने वाले दिनों में इस तरह की और भी कार्रवाई की जा सकती है। नशे का व्यापार समाज के लिए एक बड़ा खतरा बनता जा रहा है, खासकर युवा पीढ़ी इसकी चपेट में आ रही है। ऐसे में पुलिस और प्रशासन की यह जिम्मेदारी बनती है कि इस अवैध धंधे पर सख्ती से लगाम लगाई जाए।
#CannabisSmuggling #RamNagarPolice #DrugAbuse #NDPSAct #Drug Raids